आया फागुन का महिना और होली का पावन त्योहार ।
आओ खोलें हम सब, अपने- अपने दिल के बंद द्वार ॥
हिंसा को करके विदा, दे अमन और भाईचारे को निमंत्रन ।
आओ बाँटे हमसब मिलकर, इस दुनियाँ मे प्यार ॥
अबीर उड़े, गुलाल उड़े, हो आकाश पर रंगो की बौछार ।
सबको मिले इस जहाँ में, दामन भर खुशीयाँ बेशुमार ॥
अब लहू का रंग ना मिले, इन पाक रंगो मे ,
ना रहे इन्सानों मे दिल में, अब नफ़रत की दीवार ॥
ज़िन्दगी मे किसी के गम ना हो, रहे खुशियाँ हजार ।
अश्क लेकर मुस्कान बाँटें, हो सबके ये नेक विचार ॥
भाई, भाई की ज़ान न ले, बेटे ना करे माँ-बाप को बेघर,
मिलकर रहे सब, ना हो किसी रिश्ते में फूट की दरार ॥
थक गयी माँ जननी, सहते-सहते ये बेवज़ह मानव संहार ।
मत डालो, लहू का लाल रंग मुझपर, करे दुखियारी पुकार ॥
हरीयाली रहे बदन पर, रहे सर पर श्वेत पर्वतो का ताज़ ।
माँ की आँचल की छाया मिले, मिले सबको जननी का दुलार ॥
यही प्रार्थना मेरी, यही मेरे मन के विचार ।
मिले सबको धन, यश, सुकूऩ और प्यार बेशुमार ॥
हो जीवन मे आपके आशा के रंगों की बौछार ।
बधाई आप सबको, मुबाऱक होली का त्योहार ॥
Bahut sunder sandesho se susajjit hai aapkee ye rachana...
ReplyDeletesath hee sunder abhivykti..........aabhar .
holi kee shubhkamnae swwkare.
सुन्दर रचना!!
ReplyDeleteये रंग भरा त्यौहार, चलो हम होली खेलें
प्रीत की बहे बयार, चलो हम होली खेलें.
पाले जितने द्वेष, चलो उनको बिसरा दें,
खुशी की हो बौछार,चलो हम होली खेलें.
आप एवं आपके परिवार को होली मुबारक.
-समीर लाल ’समीर’
अच्छे हैं आपके सुंदर विचार
ReplyDeleteमुबारक हो आपको होली का त्योहार ॥
होली की सतरंगी शुभकामनायें
आपको और आपके परिवार को होली पर्व की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!
ReplyDelete"हो जीवन मे आपके आशा के रंगों की बौछार ।
ReplyDeleteबधाई आप सबको, मुबाऱक होली का त्योहार ॥'
कितनी सुन्दर पंक्तियाँ हैं ये !
आया फागुन का महिना और होली का पावन त्योहार ।
ReplyDeleteआओ खोलें हम सब, अपने- अपने दिल के बंद द्वार ॥
हिंसा को करके विदा, दे अमन और भाईचारे को निमंत्रन ।
आओ बाँटे हमसब मिलकर, इस दुनियाँ मे प्यार ॥
poori rachna shaandaar aur saath hi sundar vicharo se bhari hui bhi ,holi mubarak ho ,umda .
अच्छे हैं आपके सुंदर विचार
ReplyDelete